MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

छतरपुर: खाद का टोकन मांगने पर नायब तहसीलदार ने छात्रा को जड़ा थप्पड़, कलेक्टर ने थमाया नोटिस, कांग्रेस ने साधा निशाना

Reported by:Saurabh Shukla|Edited by:Ankita Chourdia
मध्य प्रदेश के छतरपुर में खाद वितरण के दौरान एक महिला किसान से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि नायब तहसीलदार ऋतु सिघई ने टोकन मांग रही छात्रा गुड़िया पटेल को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद कलेक्टर ने अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
छतरपुर: खाद का टोकन मांगने पर नायब तहसीलदार ने छात्रा को जड़ा थप्पड़, कलेक्टर ने थमाया नोटिस, कांग्रेस ने साधा निशाना

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खाद वितरण के दौरान एक अधिकारी द्वारा महिला किसान से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। सटई मंडी में खाद के लिए लाइन में लगी एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि टोकन मांगने पर नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है।

पीड़ित छात्रा गुड़िया पटेल के मुताबिक, वह पिछले एक महीने से खाद के लिए परेशान हो रही थीं। वो MA की छात्रा है उसे पढ़ाई छोड़कर रोज मंडी में खाद के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। जब उन्होंने नायब तहसीलदार से टोकन मांगा तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। छात्रा का आरोप है कि अधिकारी ने न केवल उन्हें थप्पड़ मारा, बल्कि उनके बाल खींचने की भी कोशिश की।

“आखिर किसने दिया नायब तहसीलदार को हाथ उठाने का अधिकार?” — गुड़िया पटेल, पीड़ित छात्रा

भ्रष्टाचार और कालाबाजारी के आरोप

गुड़िया पटेल ने मंडी में खाद की कालाबाजारी होने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किसानों को खाद नहीं मिल रही, जबकि इसे ब्लैक में बेचा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान, कार्रवाई की चेतावनी

मामला तूल पकड़ने और वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल कार्रवाई की है। उन्होंने नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि एक किसान के साथ मारपीट करना शासकीय सेवा आचरण नियमों के पूरी तरह खिलाफ है। कलेक्टर ने अधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण देने को कहा है। जवाब न देने की स्थिति में एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

जीतू पटवारी ने BJP पर लगाये आरोप

इस घटना के बाद स्थानीय किसानों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और खाद वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। उधर कांग्रेस ने भी महिला किसान (छात्रा ) के साथ मारपीट की निंदा की है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा-  यह घटना भाजपा के बेलगाम शासन का सबूत है, खाद मांगने पर लाड़लियों को थप्पड़ मारने वाली सरकार किसानों का भला नहीं कर सकती, जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, किसान अपमानित होता रहेगा।

सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट