17 साल के लड़के ने माता-पिता को मारकर घर में दफनाया

Published on -
Jabalpur Crime News

डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 17 साल के लड़के ने अपने ही माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया घटना को अंजाम देने के बाद लड़के ने घर में ही माता पिता के शव को दफना दिया और वही बाजू में खाना बनाकर खाता रहा और सोता रहा, घटना का पता पाँच दिन बाद तब चला जब लड़के का बड़ा भाई घर आया और घर में उठी बदबू से परेशान बड़े भाई ने छोटे भाई से माता पिता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया है और मार कर उनका शव घर में ही दफना दिया। बड़े भाई ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें… अब सांची दुग्ध पार्लर में होगी दूध की शुद्धता की जांच

 

बताया जा रहा है कि सरगुजा जिले में उदयपुर क्षेत्र के खोधला गांव में रहने वाले जयराम सिंह (50) और फूलसुंदरी बाई (45) के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हेमंत अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहता है। वह गुरुवार को घर पहुंचा तो मां-बाप नहीं  थे, उसने आसपास पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। घर के अंदर भी काफी बदबू आ रही थी। इस पर हेमंत ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और जब उसने हेमंत के छोटे भाई से पूछताछ की घटना का खुलासा हुआ, हालांकि आरोपी ने पहले ही बड़े भाई हेमंत को घटना के बारे में बताया था मगर हेमंत को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन पुलिस के सामने जब आरोपी ने सच्चाई बताई, तो सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

यह भी पढ़ें.. राशि के अनुसार क्यों किसी काम में सफल नहीं हो पाते हैं आप, जाने उससे जुड़ा मनोविज्ञान

बताया जा रहा है कि  आरोपी 12वीं फेल है और काफी गुस्सैल स्वभाव का है। पुलिस के मुताबिक उसे हमेशा लगता था कि उसके माता-पिता बड़े भाई को ज्यादा पसंद करते है। उसे प्यार भी नहीं करते। बड़े भाई की एक साल पहले ही शादी हुई है। वह माइंस में मजदूरी करता है और अपने ससुराल में रहता है। कभी-कभी ही गांव आता था। आरोपी कुछ नहीं करता था, इसके चलते अक्सर माता-पिता उसे डांटते-फटकारते भी थे। आशंका है कि इसी बात को लेकर उसके मन में और गुस्सा भर गया था। हालांकि पड़ोसियों की माने तो आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। मामले की जांच और गांव वालों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया कि उसने माता-पिता की हत्या करीब 5-6 दिन पहले लकड़ी काटने वाली वसूली से की थी। पहले घर में पिता का शव दफना दिया, लेकिन मां को दो दिन बाद दफनाया। इसके बाद उसी घर में सोता और खाना बनाता रहा। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है। वह मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने ही आरोपी के बयान लिए और फिर शवों को बाहर निकलवाया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News