MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

राज्य के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई राहत दरों में 15% तक बढ़ोत्तरी, अक्टूबर में बढ़कर आएगी पेंशन

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
राज्य के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई राहत दरों में 15% तक बढ़ोत्तरी, अक्टूबर में बढ़कर आएगी पेंशन

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनरों (Pensioners Pension) के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय द्वारा सातवें और छठवे पेंशनरों की महंगाई राहत (6th-7th Pay Commission dearness relief ) में वृद्धि की गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय लेखानियंत्रक उमेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए है।

यह भी पढ़े..मध्य प्रदेश बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, 16 जिलों को मिलेगा ये लाभ, बिलों में भी पाएं छूट, जानें कैसे?

दिवाली से पहले इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के पेंशनरों के मंहगाई राहत में वृद्धि की गई है। सातवें वेतनमान के तहत पेंशनरों के मंहगाई राहत की वृद्धि का प्रतिशत मूल पेंशन / परिवार पेंशन का 6% कुल 28% होगा। छठवें वेतनमान के तहत पेंशनरों के मंहगाई राहत की वृद्धि का प्रतिशत मूल पेंशन / परिवार पेंशन का 15% कुल 189% होगा। दिनांक 01.08.2022 से देय होगा।

पेंशनरों के डीआर में भी हो चुकी है वृद्धि

बता दे कि बता दे कि हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर की महंगाई राहत में छह प्रतिशत की वृद्धि की है। इसका लाभ एक जून 2022 से मिलेगा। अभी साढ़े चार लाख पेंशनर को 22 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है। पेंशनर की महंगाई राहत में वृद्धि के लिए दोनों राज्यों की सहमति आवश्यकता होती है। वही सेवानिवृत्त कर्मचारी जिन्हे छठवें वेतनमान का लाभ मिल रहा है। उनके महंगाई भत्ते में 15 फीसद की वृद्धि की गई है। उसके लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब उन्हें  DA के रूप में 189 प्रतिशत उपलब्ध कराया जाना है। इसका लाभ कर्मचारी पेंशनर्स को 1 अगस्त 2022 से मिलेगा। वहीं उन्हें 1 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा।