रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ के सरकारी कर्मचारियों को 15 अगस्त को बड़ा तोहफा मिल सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और आवास भत्ते को बढ़ाने का ऐलान कर सकते है। खबर है कि शुक्रवार को मंत्रालय में कर्मचारी संगठनों के साथ शासन स्तर पर बातचीत हुई, जिसमें कई मामलों पर सहमति बनी है। चर्चा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो राज्य सरकार 5 से 9 प्रतिशत तक डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
हाई कोर्ट का अहम निर्णय, कर्मचारी को दी बड़ी राहत, वेतन निर्धारित करने के दिए निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में कर्मचारियों ने मांग है कि उन्हें 34 प्रतिशत का महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप आवास भत्ता दिया जाए। वही छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से बीच का रास्ता अपनाते हुए एक फॉर्मूला ऑफर किया गया। हालांकि उस ऑफर में कितने प्रतिशत डीए ऑफर किया गया, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शासन से स्तर पर कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की तरफ से भी अलग फॉर्मूला दिया गया।अब अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेना है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त को सीएम बघेल कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
इधर, केंद्र के समान डीए और एचआरए की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी, अधिकारी लंबे समय से आंदोलनरत है। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। इसकी सूचना चीफ सिकरेट्री को भी दे दी गई है। फेडरेशन ने हड़ताल को सफल बनाने प्रदेश के सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। 16 से 18 अगस्त तक सभी कार्यालयों में हड़ताल सूचना दे दी जाएगी।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग पर नई अपडेट, जानें यूनियन की क्या है तैयारी
वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 22% महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है, जबकी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कर्मचारियों को केन्द्र के समान 34% DA का लाभ दिया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार 34 प्रतिशत डीए दे रही है, जबकि राज्य सरकार केवल 22 प्रतिशत दे रही है। इसी तरह केंद्रीय कर्मियों को एचआरए सातवें वेतनमान के अनुसार मिल रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियों को अभी भी छठवें वेतनमान के अनुसार मिल रहा है, ऐसे में राज्य के कर्मचारी केंद्रीय कर्मियों के समान 34 प्रतिशत डीए और सातवें वेतनमान के अनुसार एचआरए की मांग कर रहे हैं।