AIIMS Recruitment 2023 : 290 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी सैलरी, 18 जून से पहले करें Apply, जानें आयु-पात्रता और नियम

चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान लेवल-11 (67700 रुपये) + एनपीए (चिकित्सा कर्मियों के लिए) मिलेगा।

AIIMS Recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली और रायपुर में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है।एम्स रायबरेली (AIIMS Patna) ने 176 और एम्स रायपुर ने 116 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 16 जून से पहले आवेदन कर सकते है, नौकरी की सारी डिटेल्स नीचे दी गई है।

Raipur AIIMS Recruitment 2023

कुल वैकेंसी – 116 पद

पदों का विवरण

  1. प्रोफ़ेसर
  2. एडिशनल प्रोफेसर
  3. असिस्टेंट प्रोफेसर
  4. एसोसिएट प्रोफेसर

आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 58 और अधिकतम आयु 70 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया AIIMS, Raipur Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

योग्यता : 1956 के भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की अनुसूची I और II या तीसरे के भाग II (तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को भी अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्दिष्ट शर्तों को पूरा करना चाहिए) में शामिल एक चिकित्सा योग्यता एक स्नातकोत्तर योग्यता अर्थात MD/MS या संबंधित डिसिप्लिन / विषय में एक मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।

वेतनमान-

  1. प्रोफेसर 168900 – 220400
  2. एडिशनल प्रोफेसर 148200 – 211400
  3. असिस्टेंट प्रोफेसर 138300 – 209200
  4. एसोसिएट प्रोफेसर 101500 – 167400

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के द्वारा उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क :

  1. SC/ST : NIL/-
  2. General/OBC/EWS : 3000/-
  3. PWBD : Nil

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 18-05-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 16-06-2023

Rae Bareli AIIMS Recruitment 2023

इसके अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली, उत्तर प्रदेश ने भी Senior Residents के 176 पदों पर भर्ती निकाली है। नौकरी की नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि और 02 वर्ष के बाद के विस्तार के लिए होगी । इच्छुक उम्मीदवार एम्स रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरकर और उसी में जमा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 मई से शुरू हो गई है और आखरी तारीख 7 जून है।

कुल पद –176

पदों का विवरण

Broad Speciality Departments- 58
Super Speciality Departments-118

आयु सीमा- आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है ।

वेतनमान- चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान लेवल-11 (67700 रुपये) + एनपीए (चिकित्सा कर्मियों के लिए) मिलेगा।

चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और विभागीय मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क – विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है ।

  1. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : 1000 रुपये
  2. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए : 800 रुपये
  3. PWBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

 

https://img.freejobalert.com/uploads/2023/05/Notification-AIIMS-Raipur-Professor-Assistant-Professor-and-Other-Posts.pdf