MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

बस्तर ओलंपिक-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए अमित शाह, कहा- देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा Bastar

Written by:Shyam Dwivedi
प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक-2025 का आयो​जन किया गया था जिसका शनिवार को समापन रखा गया। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की। इस ओलंपिक में बस्तर संभाग के 7 जिलों से 2676 खिलाड़ी मैदान में उतरे।
बस्तर ओलंपिक-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए अमित शाह, कहा- देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा Bastar

छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। एक समय ऐसा था जब बस्तर में धमाकों, हिंसा और खून-खराबी का माहौल था। लाल आतंक के डर से लोग भयभीत थे। अब बस्तर अपनी नई पहचान और विकास के रास्ते में चल रहा हैं। जिन हाथों में हथियार थे उन हाथों में अब कामयाबी की लकीरें खिंच रहीं हैं। वहां के युवा खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक-2025 का आयो​जन किया गया था जिसका शनिवार को समापन रखा गया। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की। इस ओलंपिक में बस्तर संभाग के 7 जिलों से 2676 खिलाड़ी मैदान में उतरे। खास बात यह रही कि इनमें 761 से अधिक वे युवा भी शामिल रहे, जो कभी भटके हुए थे और आज समाज की मुख्यधारा में लौटकर खेल के जरिए नया भविष्य गढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया था कि 31 मार्च, 2026 से पहले पूरे देश से लाल आतंक को खत्म कर देंगे और आज बस्तर ओलंपिक-2025 में हम इस कगार पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष नवंबर-दिसंबर तक बस्तर ओलंपिक-2026 के समय तक पूरे भारत और छत्तीसगढ़ से लाल आतंक समाप्त हो चुका होगा और नक्सलमुक्त बस्तर आगे बढ़ रहा होगा।

अमित शाह ने की ये घोषणा

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने यह संकल्प लिया है कि पूरे बस्तर और भारत को नक्सलमुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि हमें यहीं नहीं रुकना बल्कि कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के 7 जिलों का संभाग बस्तर, दिसंबर 2030 तक देश के सबसे अधिक विकसित आदिवासी संभाग बनेगा।

उन्होंने कहा कि बस्तर के हर व्यक्ति को रहने के लिए घर, बिजली, शौचालय, नल से पीने का पानी, गैस सिलिंडर, 5 किलो अनाज और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, बस्तर के घर घर में पहुचाने का संकल्प हमारी सरकार का संकल्प है। शाह ने कहा कि हमने अगले पांच साल में बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार और विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर बस्तर को विकसित बस्तर बनाने के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे।

बस्तर संभाग सबसे अच्छा आदिवासी संभाग होगा- मुख्यमंत्री साय

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर नक्सल प्रभावित इलाका था और पिछले दो सालों से डबल इंजन सरकार, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से हमारे सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी मजबूती से लड़ रहे हैं और सफलता हासिल कर रहे हैं। पिछले साल से वहां बस्तर ओलंपिक्स हो रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने आज बस्तर के सभी लोगों को भरोसा दिलाया है कि 2030 तक ये सात जिले देश के सभी आदिवासी जिलों में सबसे अच्छे होंगे और बस्तर संभाग सबसे अच्छा आदिवासी संभाग होगा। हर गांव और हर घर में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल समेत सभी सुविधाएं दी जाएंगी।