Wed, Dec 24, 2025

CG Tourism: गर्मियों के मौसम में छत्तीसगढ़ की इन 4 जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, होगा मिनी कश्मीर सा एहसास

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
CG Tourism: गर्मियों के मौसम में छत्तीसगढ़ की इन 4 जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, होगा मिनी कश्मीर सा एहसास

CG Tourism Hindi : भारत एक ऐसा देश है जहां पर कई सारे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद है। इसके अलावा यहां पर कई सारी चमत्कारी और रहस्यमई जगह भी मौजूद है जिनसे से जुड़ा राज लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। वहीं प्राकृतिक स्थलों के लिहाज से भी भारत बहुत ही सुंदर जगह है।

छत्तीसगढ़ भारत का प्रसिद्ध और समृद्ध राज्य है और यहां घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। आपने अब तक कई सारे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के बारे में सुना होगा जो इस राज्य में मौजूद है। लेकिन आज हम आपको यहां की एक ऐसी खूबसूरत जगह की जानकारी देते हैं जिसे यहां का मिनी कश्मीर कहा जाता है और गर्मियों में घूमने के लिए ये बेस्ट जगह है।

ये है Best place For CG Tourism

समर वैकेशन शुरू हो चुके हैं और इसे में अगर आप अपनी छुट्टियों को खास बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको छत्तीसगढ़ की एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं, जहां गर्मी से राहत पाने के लिए हर साल सैलानियों की भीड़ पहुंचती है।

इस जगह को छत्तीसगढ़ के मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाता है। और मनाली, शिमला, कश्मीर समेत देश के कुछ ही हिस्से ऐसे हैं जहां गर्मी के समय में भी ठंड का एहसास होता है और छत्तीसगढ़ में मौजूद यह जगह ऐसी ही है। यहां आने वाले सैलानी प्राकृतिक खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं।

यहां है छत्तीसगढ़ का मिनी कश्मीर

ये खूबसूरत जगह छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके इलाके में मौजूद है। बस्तर वैसे भी पूरी तरह से घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी तरह के उद्योग और फैक्टरी नहीं है और यहां पर पेड़ों की कटाई भी नहीं होती है, इस वजह से यह अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ठंडा रहता है। घने जंगलों के कारण यहां पर 12 महीने ठंडक का एहसास होता है।

तीरथगढ़ और मिचनार

यहां पर पर वुड के शानदार रिजॉर्ट्स बने हुए है जो शिमला के आलीशान रिजॉर्ट्स से कम नहीं है। तीरथगढ़ गर्मी के मौसम में भी ठंड का एहसास करवाता है और बस्तानार में मौजूद मिचनार बहुत ऊंची जगह पर मौजूद है। जिस वजह से यहां से बस्तर के घने जंगल और खूबसूरत वादियों का शानदार नजारा नजर आता है।

यहां आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए नाइट टैंट का इंतजाम भी है। जैसे ही शाम होती है यहां पर ठंडी हवाएं चलने लगती है, जिसका एहसास करने के लिए पर्यटक अक्सर यहां पर पहुंचते हैं।

कांगेर वाटरफॉल

यहां पर कांगेर वैली नेशनल पार्क भी बहुत ही खूबसूरत जगह है। इस वाटरफॉल का पानी 12 महीने ठंडा रहता है। जंगल में बने रिजॉर्ट्स और ट्राइबल होम स्टे बस्तर की संस्कृति, परंपरा, वेशभूषा और ट्रेडिशनल फूड से आने वाले पर्यटकों को रूबरू करवाता है।

यहां पर घने जंगलों के बीच राफ्ट राइडिंग का आनंद भी लिया जा सकता है। यहां पर एक खूबसूरत सी झील भी है जहां का वातावरण काफी शांत रहता है, शाम होते ही यहां ठंड लगने लगती है।

हंदेवाड़ा वाटरफॉल

जो लोग दंतेवाड़ा घूमने के लिए पहुंचते हैं वो यहां के हंदेवाड़ा वाटरफॉल की खूबसूरती का आनंद लेते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा यहां कर नीलम सरई वाटरफॉल भी मौजूद है जो बस्तर संभाग के सबसे ऊंचे वाटरफॉल में शामिल है।

ये वॉटर फॉल चारों ओर से पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां पर फिलहाल सैलानियों के ठहरने की व्यवस्था नहीं है। लेकिन आने वाले दिनों में इसे पर्यटकों के लिए विकसित किया जाएगा।

ये छत्तीसगढ़ मौजूद कुछ ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आप भी अपनी गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो इन जगहों की सैर कर सकते हैं।