छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है।कलेक्टर ने नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी से नदारद रहे 2 शिक्षकों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ 118 अधिकारी-कर्मचारियों को ट्रेनिंग से अनुपस्थिति पाये जाने पर नोटिस थमाया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने बताया कि काश्मीर कुजूर (माध्यमिक शाला आश्रम तेंदुमुड़ी) और अखिल शर्मा (प्राथमिक शाला बालक, हमालपारा) को रायगढ़ नगर निगम के मतदान दल में नियुक्त किया गया था, लेकिन 10 फरवरी को केआईटी रायगढ़ परिसर में मतदान सामग्री वितरण के दौरान दोनों शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खरसिया निर्धारित किया गया है।
![CG suspend notice](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/02/mpbreaking45012049.jpg)
118 अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही ने बताया कि मतदान दलों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके लिए कई चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किए गए। ट्रेनिंग से गायब रहे 118 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
कलेक्टर ने कहा है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।