रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड़ न्यूज है। 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के त्योहार अग्रिम की सीमा बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब कर्मचारियों को 8000 की बजाय 10 हजार रुपये तक त्यौहार अग्रिम मिल सकेगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। खास बात ये है कि राज्य सरकार ने यह बढ़ोत्तरी 10 साल बाद की है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ त्यौहार अग्रिम में वृद्धि की मांग को लेकर सामान्य प्रशासन सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें प्रमुख त्यौहारों में 8 हजार को बढ़ाकर 25 हजार रुपये अग्रिम देने का आग्रह किया था। छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ की मांग पर राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों के त्यौहार अग्रिम में बढ़ोत्तरी कर दी है। भूपेश सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर 8 हजार की जगह 10 हजार रुपये अग्रिम देने का फैसला लिया है। त्यौहार अग्रिम स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा, दीपावली, होली, रक्षाबंधन, ईद, ईद उल फितर, और क्रिसमस पर देने का फैसला लिया गया है।
आदेश के मुताबिक इस मद में एडवांस रकम प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ कार्यभारित और आकस्मिकता सेवा के कर्मचारियों को मिलेगी।त्यौहार के लिए एडवांस रकम किसी कर्मचारी को एक कैलेन्डर वर्ष में केवल एक बार ही दी जाएगी।जब तक पुराने एडवांस की वसूली नहीं हो जाती तब तक दूसरे एडवांस की पात्रता नहीं होगी। इस एडवांस रकम की वसूली 10 समान मासिक किस्तों में की जानी है। वेतन से समायोजन के लिए रकम की कटौती उसी महीने के वेतन से शुरू हो जाएगी जिस महीने एडवांस दिया गया है।