सावधान : होली में हुड़दंग मचाना पड़ सकता है भारी, पुलिस के निर्देश जारी

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। भले ही आप दो साल बाद कोरोना के कहर से उबर कर इस बार जोरदार होली मनाने वाले है लेकिन फिर भी आपको ख्याल रखना होगा, अगर ज्यादा हुड़दंग किया या फिर अपनी बाइक को ज्यादा लहराया तो फिर खैर नहीं । दरअसल यह हम नहीं बल्कि पुलिस ने कहा है, छत्तीसगढ़ में रायपुर में पुलिस ने होली के लिए दिशा निर्देश जारी किए है, पुलिस ने साफ कर दिया है कि होली मनाओ लेकिन दूसरों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखते हुए, अगर किसी ने इन नियमों को तोड़ा तो पुलिस उन्हें पकड़कर हवालात में डाल देगी। इसके साथ ही मुखौटा पहनने और तेज आवाज वाले भोंपू बजाने व बेचने वालों पर नजर रखी जाएगी। मुखौटा पहनने वाले भी सावधान क्युकी पुलिस इन्हे भी सीधे थाने में ले जाएगी।

यह भी पढ़ें… पंजाब : जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या

होली को लेकर पुलिस की तैयारी के चलते एसपी ने निर्देश दिए हैं। जिसके तहत शहर के साथ ही जिले भर में शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए एएसपी शर्मा व एएसपी ने थानेदारों की बैठक ली। इसके साथ उन गुंडों बदमाशों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए जो त्योहार में परेशानी बन सकते है, एसपी ने थानेदारों को त्योहार के दौरान निगरानी बदमाश व गुंडों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए। साथ ही मुखौटे व कर्कश आवाज वाले भोंपू बेचने वालों पर सख्ती करने के भी निर्देश देते हुए उन्हे पहले से ही समझाने के लिए कहा, वही होली के दौरान मुखौटा पहनकर व शराब के नशे में घूमने वालों पर कार्रवाई की बात कही। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर थानेदारों को सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए,इसके साथ ही होली पर रंग-गुलाल के बजाय पेंट, कीचड़, हानिकारक केमिकल इस्तेमाल करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए, होली में सरदर्द बनने वाले ऐसे लोग जो जबरन चंदा वसूलने घरों में या दुकानों या फिर सड़क पर खड़े होते है, उन पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur