CG Weather: फिर बदले मौसम के मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने चमकने की भी संभावना

Pooja Khodani
Published on -
imd weather

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ का मौसम जल्द बदलने वाला है। जुलाई में मानसूनी गतिविधियां बढ़ने से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो के आसार है।द्रोणिका के असर से आज जुलाई महीने के पहले दिन प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 1 जुलाई शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है वही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है।कुछ क्षेत्रों में बिजली गिर सकती है।

इन कर्मचारियों को बड़ी राहत, भर्ती पर रोक हटी, अधिसूचना जारी, ये रहेंगे नियम

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, पूर्व पश्चिम द्रोणिका पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से आज शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा भी होने की भी संभावना है। बिलासपुर में भी वर्षा का अनुमान है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है और अब मानसून की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। खास बात ये है कि जुलाई में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से बस्तर रहेगा।जून के 30 दिनों में प्रदेश में 29% कम वर्षा हुई है। 1 से 30 जून तक प्रदेश के दो जिलों में ज्यादा बारिश हुई और 9 जिलों में सामान्य वर्षा, 13 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है।13 जिलों में सामान्य से कम और तीन में अति कम वर्षा हुई है। वही तीन जिलों में अति कम वर्षा दर्ज हुई है।

MP News: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, जारी हुए ये निर्देश, करना होगा पालन

बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 133.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 30 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 232.5 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 66.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

30 जून तक जिले वार बारिश का रिकार्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 82.3 मिमी, सूरजपुर में 120.4 मिमी, जशपुर में 74.6 मिमी, कोरिया में 133.8 मिमी, रायपुर में 91.2 मिमी, बलौदाबाजार में 143.7 मिमी, गरियाबंद में 174.5 मिमी, महासमुंद में 101.5 मिमी, धमतरी में 130.3 मिमी, बिलासपुर में 120.0 मिमी, मुंगेली में 200.8 मिमी, रायगढ़ में 133.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 194.5 मिमी, कोरबा में 151.3 मिमी, दुर्ग में 98.1 मिमी, कबीरधाम में 128.2 मिमी, राजनांदगांव में 126.6 मिमी, बालोद में 185.9 मिमी, बेमेतरा में 128.4 मिमी, बस्तर में 145.2 मिमी, कोण्डागांव में 132.0 मिमी, कांकेर में 114.8 मिमी, नारायणपुर में 132.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 115.8 मिमी, सुकमा में 117.2 मिमी और बीजापुर में 153.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News