रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में मानसून की बढ़ती सक्रियता के चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश दर्ज हुई है। छ्त्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 14 जून 2022 मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात या अंधड़ चलने के आसार हैं।
हाई कोर्ट का अहम फैसला, पेंशन पर दी बड़ी राहत, 3 दिन में भुगतान के निर्देश
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, एक द्रोणिका पूर्व-मध्य अरब सागर से उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक 3.1 किलोमीटर तक 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय ओडिशा के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।वही एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर हरियाणा से पूर्व असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।इनके प्रभाव से 14 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
MP News: CM RISE SCHOOL के लिए प्राथमिक शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी, देखें यहां
सीजी मौसम विभाग (CG Weather alert) के अनुसार, मानसून की सक्रियता अब बढ़ने लगी है और प्रदेश में अगले एक-दो दिन में पहुंचने के आसार हैं।अगर सक्रियता तेजी रही तो अगले 24 या 48 घंटे में मानसून दस्तक दे सकती है। विभाग का 14 से 16 जून के बीच मानसून के प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है। पहले 11 जून तक मानसून आने की संभावना जताई थी।