CG Weather: उत्तर से ठंडी हवाओं का आना शुरू, तापमान में गिरावट, बढ़ने लगी ठंड

CG Weather Update: प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलता हुआ दिखाई देने वाला है। इतने दिनों से नमी होने की वजह से जो तापमान बढ़ रहा था, वह अब एक बार फिर से गिरना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आना फिर से शुरू हो जाएगा। इन हवाओं के आने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठिठुरन बढ़ जाएगी। बीते दिन पूरे प्रदेश में कबीरधाम में सबसे ज्यादा ठंड देखी गई यहां न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा।

रायपुर सहित पूरे प्रदेश में शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हर क्षेत्र में बादल छाए नजर आए और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई। रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.3 डिग्री रहा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।