रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार से एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार है। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज बुधवार 24 अगस्त को मानसून द्रोणिका के प्रभाव रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने और हल्की से तेज बारिश की संभावना है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।वही 25 और 26 अगस्त को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, आज 25 अगस्त से अगले तीन-चार दिनों के लिए अच्छी बरसात की संभावना है। 25 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बरसात होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 26 और 27 अगस्त को तेज बरसात के आसार हैं।प्रदेश में 25 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की आशंका है। वही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर स्थित चिन्हित निम्न दाब के केंद्र, अजमेर, गुना, सतना, पुरुलिया, कनिंग, और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, एक जून से लेकर 24 अगस्त तक प्रदेश में 980.8 मिमी वर्षा हुई। यह सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है। बीजापुर में सर्वाधिक 2053.8 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 44.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। प्रदेश में एक जिले में अति भारी वर्षा, 16 जिलों में अधिक वर्षा, 5 जिलों में सामान्य वर्षा और 5 जिलों में कम वर्षा हुई है।IMD के अनुसार,आज विदर्भ, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका है।वही 26 और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है।