रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । मानसून द्रोणिका के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर जारी है और प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज रविवार 4 सितंबर को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वही एक दो स्थानों पर वज्रपात का भी अनुमान है।वही समय से पहले मानसून की विदाई के चलते आगामी दिनों में कोई मजबूत सिस्टम के बनने की उम्मीद नहीं है।
कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए नई अपडेट, पुरानी पेंशन पर CM का बड़ा बयान, संघ ने भी दी चेतावनी
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार,मानसून द्रोणिका के प्रभाव से आज प्रदेशभर में बाद छाए रह सकते है वही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छह सिंतबर से मौसम में बदलाव संभावित है। वही अब मजबूत मानसूनी सिस्टम भी नहीं बन रहा है, ऐसे में समय से पहले सितंबर के अंत तक दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो सकता है।एक जून से लेकर दो सितंबर तक प्रदेश में 1039.8 मिमी वर्षा हुई है। यह सामान्य वर्षा की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है।
छत्तीसगढ़ सिंचाई विभाग ने किसानों की मांग को मानते हुए गोंदली बांध और खरखरा बांध समेत चार बड़े जलाशयों के 6 गेट को खोल दिया है। इनसे प्रति सेकंड 3437 क्यूसेक यानी 97 हजार 355.84 लीटर पानी छोड़ा जा रहा है। जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी तब तक गेट खुले रहेंगे।वही शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान नवा रायपुर मेें 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।शनिवार सुबह से रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम सामान्य रहा।
अब तक 1022.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1022.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज तीन सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1972.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 467.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जिलेवार बारिश की स्थिति
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 730.3 मिमी, बलरामपुर में 736.8 मिमी, जशपुर में 758.5 मिमी, कोरिया में 691.4 मिमी, रायपुर में 765.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1004.9 मिमी, गरियाबंद में 1065.0 मिमी, महासमुंद में 1028.1 मिमी, धमतरी में 1092.9 मिमी, बिलासपुर में 1185.8 मिमी, मुंगेली में 1114.1 मिमी, रायगढ़ में 967.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1159.9 मिमी, कोरबा में 913.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 866.9 मिमी, दुर्ग में 867.6 मिमी, कबीरधाम में 944.5 मिमी, राजनांदगांव में 993.4 मिमी, बालोद में 1103.1 मिमी, बेमेतरा में 613.6 मिमी, बस्तर में 1436.1 मिमी, कोण्डागांव में 1121.0 मिमी, कांकेर में 1333.4 मिमी, नारायणपुर में 1181.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1445.3 मिमी और सुकमा में 1056.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।