रायपुर, डेस्क रिपोर्ट।मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी दुर्ग के रास्ते मानसून की एंट्री हो गई है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। छ्त्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) के अनुसार, पश्चिमी हवा के प्रभाव से आज 17 जून शुक्रवार को प्रदेश भर में वर्षा और कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा की भी संभावना जताई है।
CM RISE SCHOOL: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, पदस्थापना पर हाईकोर्ट की रोक, आयुक्त को दिए ये आदेश
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, जून अंत तक मानसून प्रदेश भर में छा जाएगा।प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच चुका है। शुक्रवार को प्रदेश में पश्चिमी हवा के प्रभाव के कारण अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में मानसून रायपुर हाेते हुए अंबिकापुर तक के हिस्सों पर पूरी तरह छा जाएगा।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, उत्तर अरब सागर, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, विदर्भ के शेष हिस्सों, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के आसार है। गुरुवार को राजधानी रायपुर 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक गर्म रहा।वही कटघोरा 8 सेमी, खरसिया 6 सेमी, राजनांदगांव-लोकापाल-जगदलपुर में 3 सेमी, चरामा-पामगढ़,-पथरिया में 2 सेमी, बलौदाबाजार-मरवाही में 2 सेमी वर्षा हुई। वही अन्य जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई ।
PM Kisan: किसानों के लिए 2 गुड न्यूज, अब घर बैठे मिलेगी ये सारी जानकारी, अगली किस्त पर बड़ी अपडेट
बता दे कि सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत 15-16 जून से मानी जाती है। हालांकि बीते साल यह 6 दिन पहले 9-10 जून की रात में ही रायपुर तक पहुंच गया था। इस बार 16 जून को दस्तक हुई है। छत्तीसगढ़ के खरीफ की फसलों और किसानों के लिए समय से मानसून का आना और सामान्य रहना बड़ी राहत है। जल्द मानसून पूरे प्रदेश में छाएगा।