रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में 20 सितंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मानसून द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती घेरे के प्रभाव से आज 21 से 24 सितंबर के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार है। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज सोमवार 19 सितंबर को अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वही एक-दो स्थानों पर वज्रपात और भारी वर्षा होने के आसार है।छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानी जा रही है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, आज 19 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।वही कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 20 को नए सिस्टम के बनने से 21 सितंबर को एक बार तेज बारिश के संकेत है। 21 से 24 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ के मध्य-उत्तर क्षेत्र में झमाझम बरसात होगी। 19 सितम्बर को भी छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने के भी आसार बन रहे है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार, मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, आगरा, वाराणसी, रांची, दीघा, और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-तटीय उड़ीसा के ऊपर मंगलवार 20 सितंबर बनने के संकेत है, इसके प्रबल होते ही छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश के आसार बन सकते है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।वही प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने और छींटे पड़ने की संभावना है। 20 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1142.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2252.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 528.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जून से सितंबर तक का बारिश का रिकार्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 877.7 मिमी, बलरामपुर में 858.1 मिमी, जशपुर में 908.5 मिमी, कोरिया में 814.5 मिमी, रायपुर में 809.5 मिमी, बलौदाबाजार में 1047.3 मिमी, गरियाबंद में 1134.9 मिमी, महासमुंद में 1068.3 मिमी, धमतरी में 1189.8 मिमी, बिलासपुर में 1306.3 मिमी, मुंगेली में 1179.6 मिमी, रायगढ़ में 1049.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1221.9 मिमी, कोरबा में 1095.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1002.9 मिमी, दुर्ग में 925.5 मिमी, कबीरधाम में 1037.6 मिमी, राजनांदगांव में 1129.7 मिमी, बालोद में 1218.4 मिमी, बेमेतरा में 661.4 मिमी, बस्तर में 1650.7 मिमी, कोण्डागांव में 1175.2 मिमी, कांकेर में 1445.3 मिमी, नारायणपुर में 1312.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1698.9 मिमी और सुकमा में 1389.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।