रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के मौसम के मिजाज फिर बदल गए है, मानसून की बढ़ती सक्रियता के चलते बस्तर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की गई है। छ्त्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 15 जून 2022 बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात या अंधड़ चलने के आसार हैं।
MPPSC 2021: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा केंद्र में फिर परिवर्तन, 19 जून को होनी है परीक्षा
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बिलासपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मंगलवार को सबसे अधिक 6 मिमी बरसात पथरिया, कोण्डागांव में 3 और चांपा सहित कुछ स्थानों पर 1 मिलीमीटर अथवा उससे कम बरसात हुई। बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव, धमतरी, कबीरधाम, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरिया, जशपुर और सरगुजा में भी बारिश हुई। आज बुधवार को प्रदेश के विभिन्न् क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए छाने के साथ कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, एक पूरब पश्चिम द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक है और उत्तर दक्षिण द्रोणिका उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इनके असर से आज बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ बिजली भी गिर सकती है।पश्चिम गुजरात तक मानसून पहुंच चुका है, ऐसे में प्रदेश के बस्तर संभाग के कुछ जिलों में दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है।
कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है गुड न्यूज! 10000 से 35000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानिए कैसे?
सीजी मौसम विभाग (CG Weather alert) के अनुसार, 15 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बिलासपुर संभाग के कई जिलों और बस्तर संभाग में भी बरसात होगी। मानसून की सक्रियता अब बढ़ने लगी है और प्रदेश में इसी हफ्ते पहुंचने के आसार हैं। विभाग का 20 जून के बीच मानसून के प्रदेश में पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। पहले 11 जून तक मानसून आने की संभावना जताई थी। मानसून दक्षिण गुजरात में पहुंच गया है और दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता भी अब बढ़ने लगी है, ऐसे में इसी सप्ताह में मानसून की दस्तक हो सकती है।