CG Weather : पश्चिम विक्षोभ सक्रिय, आज से बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, चलेगी तेज हवाएं, कोहरे-धुंध का दिखेगा असर

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में पल-पल मौसम (CG Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है। 2 दिन बाद यानी शनिवार से एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर की तरफ से आ रही ठंडी हवा (Cold air) के कारण न्यूनतम बारे में लगातार गिरावट का दौर जारी है। वहीं और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

ग्रामीण इलाके और बाहरी इलाके में ठंड बढ़ने के साथ हे तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर छत्तीसगढ़ पर देखने को मिल रहा है। 4 संभाग में सुबह और शाम के कोहरे में वृद्धि होगी। ठंडी तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए। इसके अलावा दो संभाग में बूंदाबादी का भी अलर्ट जारी किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi