रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। नया सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक लग गया है, हालांकि 30 जुलाई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन अगस्त में एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज शनिवार 30 जुलाई को प्रदेशभर में बादल छाने के साथ कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका के सक्रिय होने के चलते अगस्त में अचानक बारिश के संकेत है।वर्तमान में मानसून द्रोणिका मिजोरम बांग्लादेश तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है । 30 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है अथवा गरज चमक के साथ बौछार हो सकती हैं।प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना बनी हुई है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के भी आसार है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही बिजली भी गिर सकती है।रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस एआरजी कुरुद में दर्ज किया गया।
राज्य सरकार का बड़ा फैसला, ग्रेड पे होगा केंद्र के समान, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Today) के अनुसार, तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इस वर्ष हर साल की तुलना में 5 फीसदी अधिक बारिश हुई है।राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 549.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 29 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1419.6 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 193.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, 04-04 लाख सहायता स्वीकृत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 05 श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में घायल 06 श्रमिकों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं और मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के प्रावधानों के अनुरूप 04-04 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत करने के भी निर्देश दिए हैं।
अबतक का बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 222.1 मिमी, सूरजपुर में 290.2 मिमी, जशपुर में 274.7 मिमी, कोरिया में 320.5 मिमी, रायपुर में 370.4 मिमी, बलौदाबाजार में 539.1 मिमी, गरियाबंद में 636.6 मिमी, महासमुंद में 551.6 मिमी, धमतरी में 646.5 मिमी, बिलासपुर में 601.9 मिमी, मुंगेली में 619.1 मिमी, रायगढ़ में 515.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 658.5 मिमी, कोरबा में 431.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 530.8 मिमी, दुर्ग में 506.8 मिमी, कबीरधाम में 536.5 मिमी, राजनांदगांव में 578.3 मिमी, बालोद में 678.2 मिमी, बेमेतरा में 380.3 मिमी, बस्तर में 702.0 मिमी, कोण्डागांव में 625.7 मिमी, कांकेर में 731.9 मिमी, नारायणपुर में 555.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 736.4 मिमी और सुकमा में 544.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।