Sun, Dec 28, 2025

Chhattisgarh Weather : कड़ाके की ठंड के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान

Written by:Pooja Khodani
Published:
अगले पांच दिनों तक मौसम ड्राई रहेगा। इसी के चलते दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।
Chhattisgarh Weather : कड़ाके की ठंड के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें क्या कहता है  मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान

Chhattisgarh Weather Update Today : हवाओं का रूख बदलते ही नवंबर के दूसरे हफ्ते में छत्तीसगढ़ में धुंध के साथ हल्की ठंड का अहसास होने लगा है, लेकिन अच्छी ठंड के लिए अभी एक हफ्ते और इंतजार करना पड़ेगा। 15 नवंबर के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और तापमान तेजी से गिरेगा, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी।

छग मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड की रफ्तार बढ़ेगी। खास करके 10 से 20 नवंबर के बीच उत्तर-पूर्वी हवाओं से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके तहत चार डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आने का अनुमान है ।आने वाले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा।हालांकि सरगुजा संभाग में ठंड और धुंध का असर दिखाई देने लगा है।

5 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क

छग मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले करीब दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है।आज शुक्रवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा। रायपुर में अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 20 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।