Chhattisgarh Weather Forecast:छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी है। दिन रात के तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ने लगी है।फिलहाल 2-3 दिनों तक शीतलहर का असर बरकरार रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 2 दिन सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग तथा रायपुर संभागों के जिलों के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है। 11-12 दिसंबर को सुरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग तथा रायपुर जिलों के एक-दो पॉकेट तीव्र शीत लहर चलेगी।आज रायपुर में धुंध छाए रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री सेल्सियस और 12डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
2-3 दिन तक जारी रहेगा शीतलहर का कहर
रायपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में बना हुआ है, जिसका अक्ष समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो अक्षांश 23°N के उत्तर में देशांतर 81°E के साथ- साथ बना हुआ है। आज गुरूवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।इस दौरान प्रदेश के जिलों के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है।फिलहाल तीन चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इस अवधि में घना कोहरा और बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
13 दिसंबर तक इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- 11.12.2025 से 12.12.2025 के लिए: कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडाई, राजनांदगाँव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और कोरबा में एक दो पॉकेट में शीत लहर।
- 12.12.2025 से 13.12.2025 के लिए: कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडाई, राजनांदगाँव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और कोरबा में एक दो पॉकेट में शीत लहर।
Chhattisgarh Weather Forecast:






