Chhattisgarh Weather Update : बारिश बादल का दौर खत्म होते ही छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव आ गया है। फिलहाल एक हफ्ते मौसम शुष्क रहेगा और 2 दिन न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है लेकिन हवा का रूख उत्तर-पूर्वी होते ही 5 नवंबर के बाद रात के तापमान में गिरावट आने का अनुमान है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नमी का आना कम होने लगी है, जिससे 2-3 दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जाने की संभावना है। वर्तमान में प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम औसत तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक अधिक है। दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा लेकिन न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
नवंबर के दूसरे हफ्ते में दिखेगा ठंड का असर
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक बीते वर्षेां में रायपुर का तापमान नवंबर माह में 13 से 16 डिग्री तक गिर जाता है। नवंबर से शेष दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट होगी।प्रदेश में शुष्क हवाओं के कारण मौसम शुष्क रहेगा और बारिश के आसार कम है हालांकि दक्षिण छग में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।