भूपेश बघेल पर गरजे शिवराज बोले,” ऐसा निकृष्ट व्यक्ति मैंने नहीं देखा”

Amit Sengar
Published on -

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर करारा हमला किया है। शिवराज ने कहा है कि सनातनी धर्म पर हमला करने वाला भूपेश जैसा निकृष्ट व्यक्ति मैंने नहीं देखा।

यह भी पढ़े…अब भारत की मिसाइलों को इस तरह मिलेगी मजबूती, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ खैरागढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि “ऐसा निकृष्ट व्यक्ति मैंने कहीं नहीं देखा। जहां-जहां चुनाव हुए, वहां वहां के प्रभारी बनकर गए लेकिन रिजल्ट क्या आए।

यह भी पढ़े…KVS Admission : कक्षा 2 सहित अन्य कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जाने महत्वपूर्ण अपडेट

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दो सीटें आई दो दिन पहले पूरे देश ने वर्ष प्रतिपदा मनाई है। पूरे देश में भगवा ध्वज लहरा रहे थे लेकिन कवर्धा में इसी भगवा ध्वज को, जो अपने देश और सनातन संस्कृति की आन बान और शान है, उसे पैरों तले कुचलने का काम भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने किया है।” शिवराज ने चुनौती देते हुए कहा कि “इस देश की सनातन संस्कृति को अंग्रेज मिटा पाए न मुगल, तू क्या मिटाएगा भूपेश बघेल। क्या पिद्दी और क्या पिद्दी का शोरबा।इन परसत्ता का नशा चढ़ गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News