मुख्यमंत्री का केंद्र सरकार पर आरोप, आखिर किसको बचा रही सरकार

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है, मामला झीरम घाटी नक्सली नरसंहार से जुड़ा है। सी एम भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्यपाल को यह रिपोर्ट सौंपी गई है। ऐसा मीडिया से पता चला है। जबकि नियमानुसार रिपोर्ट राज्य सरकार को ही सौंपी जाती है। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मेरा और कांग्रेसक मानना है कि झीरम कांड में षड्यंत्र रचा गया है। जबकि जांच आयोग ने भी समय बढ़ाने को कहा था, राज्यपाल को इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपकर भाजपा की तत्कालीन सरकार और केंद्र सरकार किसको बचाने की कोशिश कर रही है यह साफ करे।

गौरतलब है कि 8 साल पहले झीरम घाटी में हुए नक्सली नरसंहार की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी गई है। रिपोर्ट सीधे राज्यपाल को सौंपी जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े किए हैं। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली नरसंहार की रिपोर्ट राज्यपाल अनसूया उईके को सौंप दी गई है। शनिवार को आयोग के सचिव और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार संतोष तिवारी ने यह रिपोर्ट राज्यपाल अनसूया उईके को सौंपी। 8 साल पहले झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी और उसमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित कई बड़े लोग मारे गए थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur