राजनांदगांव नगर निगम की बैठक के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा पार्षद

Published on -

राजनांदगांव, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में विपक्षी दलों के दो पार्षद आपस में ही भिड़ गए। दरअसल, दोनों गुरुवार को नगर निगम में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने के लिए आए था, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बिगड़ गई की कांग्रेस पार्षद ने बीजेपी पार्षद को थप्पड़ तक मार दिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।

बता दें, ये बैठक महापौर हेमा देशमुख ने बुलाई थी, जहां देशमुख सहित नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी-कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षद शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक,इस बैठक में शहर विकास के लिए 17 विषयों पर चर्चा होनी थी। हालांकि, बैठक शुरू होते ही चर्चा भी शुरू लेकिन इस बीच दोनों दलों के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

इस सब के बीच अचानक से कांग्रेस पार्षद संतोष पिल्ले अपनी सीट से उठे और बीजेपी पार्षद गगन आईच से जाकर बहस करने लगे। इस दौरान कांग्रेस पार्षद ने अपना आप खो दिया और गगन आईच को थप्पड़ जड़ दिया। मामले को बढ़ता देख दूसरे पार्षदों ने बीच बचाव किया और दोनों को समझाया,जिसके बाद वे अपनी-अपनी जगह पर गए।

ये भी पढ़े … दिग्गज क्रिकेटर के साथ एयरलाइन ने किया बुरा बर्ताव, सोशल मीडिया पर खिलाड़ी ने लगाई क्लास

दोनों ने मांगी माफी

बैठक में माहौल खराब करने को लेकर सभापति के दखल के बाद दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी। इस मामले पर सफाई देते हुए कांग्रेस पार्षद संतोष पिल्ले ने कहा है, “विकास के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी। इस बीच बीजेपी पार्षद पुराने कार्यकाल की चर्चा करने लगे। उन्होंने कह दिया कि आप उस समय हमारी तरफ थे, अब अब उस तरफ चले गए हैं।”

संतोष ने आगे कहा, “ये मेरा व्यक्तिगत निर्णय है, आप मेरे व्यक्तिगत निर्णय पर यहां चर्चा ना करें।”

थप्पड़ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ” मैंने थप्पड़ नहीं मारा है, मैं सिर्फ उनके पास गया था। इस बीच किसी ने धक्का दे दिया तो हाथ उन तक चला गया है।”

ये भी पढ़े … मैच से पहले आमने-सामने आए विराट कोहली और बाबर आजम, देखे वीडियो

उधर, बीजेपी पार्षद गगन आईच ने कहा है कि ये लोग हमेशा विवाद कर बिल पास कराने के चक्कर में रहते हैं। गगन ने कहा, “आपको मेरी बात व्यक्तिगत लगी तो मैंने उनसे माफी भी मांगी, मगर ये क्या तरीका है कि आप कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। आप इस तरह से विवाद कर रहे हैं।”

आपको बता दें, 51 वार्डों वाले राजनांदगांव नगर निगम में कांग्रेस के 23, जबकि बीजेपी के 19 वही निर्दलीय 9 पार्षद हैं।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News