Tue, Dec 23, 2025

नए साल से पहले कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में भारी वृद्धि, अब खाते में आएंगे इतने रुपए, आदेश जारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
राज्य सरकार द्वारा संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों को शामिल किया गया है।
नए साल से पहले कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में भारी वृद्धि, अब खाते में आएंगे इतने रुपए, आदेश जारी

CG Employees Allowance Hike : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।नए साल से पहले राज्य की विष्णु देव साय सरकार ने मासिक भत्तों में संशोधन किया गया है। इससे कर्मचारियों को 700 से 800 रुपए का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कर्मचारियों के हित में नई पहल करते हुए शासन द्वारा कर्मचारियों के मासिक भत्तों में संशोधन किया गया है। इससे कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। यात्रा भत्ता की अन्य शर्तें एवं नियम यथावत रहेंगे।

Chhattisgarh: किन कर्मचारियों को कितना मिलेगा भत्ता

  • राज्य सरकार द्वारा संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों के वर्तमान दर 350 रुपए प्रति माह को संशोधित कर 1200 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
  • जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार,वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन, न्यायिक एवं वाणिज्यक कर विभाग के प्रोसेस सर्वर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों के वर्तमान दर 300 रुपए प्रति माह में संशोधन कर 1000 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

Finance Department Order