छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, 15 अप्रैल तक आवेदन, व्यापम समेत इन परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को लाभ, जानें आयु-पात्रता-नियम

Pooja Khodani
Published on -
student

Rajiv Yuva Utthan Yojana : छत्तीसगढ़ के युवाओं और उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है । राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के रायपुर जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छग व्यापम इत्यादि के माध्यम ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिग सुविधा प्रदान करने की योजना है।

आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त ने बताया की नये सत्र के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए 100 सीट निर्धारित है ।सभी विद्यार्थियों को रूपये 1000/ – प्रतिमाह शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराया जाएगा। कोचिंग की सुविधा निःशुल्क है। कुल स्वीकृत सीट 100 में अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 एवम अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है तथा वर्गवार 33% प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है।अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

जानिए पात्रता, नियम और योग्यता

  1. कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थीयों को जिन शर्तों को पूर्ण करना है उसमें आवेदक बैकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वें भर्ती बोर्ड ,कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग. व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ( हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र) रखता हो।
  2. पालक/ अभिभावक की आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  3. न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। छ.ग. राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो ।
  4. नये सत्र के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु 100 सीट निर्धारित है ।सभी विद्यार्थियों को रूपये 1000/ – प्रतिमाह शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराया जाएगा। कोचिंग की सुविधा निःशुल्क है।
  5. कुल स्वीकृत सीट 100 में अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 एवम अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है तथा वर्गवार 33% प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है।अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

कैसे और कहां करें आवेदन

पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन 15 अप्रैल 2023 तक सभी अभिलेखों (हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति) के साथ कार्यालयीन अवधि में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर परिसर कमरा नंबर 40 में आवेदन जमा कर सकते है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News