जिला-ग्राम पंचायत अध्यक्षों को होली का तोहफा, मानदेय बढ़ा, अप्रैल में बढ़कर आएगी सैलरी!

salary news

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने होली से पहले जिला पंचायत, ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्षों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सरपंचों समेत जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों को साधते हुए उनके मानदेय (honorarium) में बढ़ोतरी की है। ग्राम सरपंचों के लिए सौगात देते हुए उनके मानदेय भत्ता में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद उन्हें 4 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।

AIIMS Recruitment 2022: 180 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 2 लाख तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता

वही जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 10 हजार मानदेय दिया जाता था लेकिन अब उनके मानदेय में 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी करते हुए अब हर महीने 15 हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की है। वही जिला पंचायत सदस्यों को भी 6 हजार मानदेय से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है।

हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में  वृद्धि की गयी है। जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, जिला पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार एवं जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार प्रतिमाह किया गया है।

Bank Holiday 2022: 12 से 31 मार्च के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम

वही जनपद पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, जनपद पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार एवं जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय 1 हजार 500 से बढ़ाकर 5 हजार प्रतिमाह किया गया।  सरपंचो का भत्ता 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार एवं पंचों का भत्ता 200 से बढ़ाकर 500 रूपये प्रतिमाह किया गया है, इसके लिये 184 करोड़ का प्रावधान है।

इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए 15 लाख, उपाध्यक्षों के लिए 10 लाख एवं सदस्यों के लिए 4 लाख प्रतिवर्ष के मान से जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान किया गया है।इसमें जनपद पंचायत अध्यक्षों के लिए 5 लाख, उपाध्यक्षों के लिए 3 लाख एवं सदस्यों हेतु 2 लाख प्रतिवर्ष के मान से जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान है।

IMD ने जारी किया अलर्ट, कई राज्यों में बारिश की संभावना, इन क्षेत्रों में बढ़ेंगे तापमान


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News