रायपुर पुलिस ने कैसे किया कालीचरण को गिरफ्तार, जानिए मिनट to मिनट कहानी

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द के सुर्खियों में आया कालीचरण बाबा आखिर पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया। रायपुर पुलिस ने बाबा की लगातार रेकी की और अंततः उसे खजुराहो के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े.. CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कलेक्टर-कमिश्नर को बैठक में दिए निर्देश, सतर्क रहे, युद्धस्तर पर करें तैयारी

रायपुर की धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द कहने वाला कालीचरण बाबा 27 दिसंबर को शाम 5 बजे एक ट्रेन से खजुराहो स्टेशन पर उतरा। इसके बाद बाबा सीधा पास ही स्थित पल्लवी गेस्ट हाउस गया और वहां जाकर उसने खाना खाया। वहां से खाना खाने के बाद बाबा गड़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुआ। बागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा ने बागेश्वर धाम होमस्टे नाम की जगह पर कमरा नंबर 109 बुक कराया और वहां ठहर गया। बाबा के साथ एक व्यक्ति और था।बाबा ने कमरा राजू के नाम से बुक कराया था। इसके बाद बाबा बागेश्वर धाम गया। वहां उसने दर्शन किए और वापस अपने कमरे में आ गया। बताया गया है कि बाबा का पीछा पहले से रायपुर पुलिस कर रही थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur