रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 8 ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, 3 एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ा, अब 31 मार्च तक चलेगी ये सुपरफास्ट

Pooja Khodani
Published on -
indian railway

CG Rail News: छत्तीसगढ रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। फरवरी से रायपुर से गुजरने वाली 8 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।वही दुर्ग- हटिया सुपरफास्ट ट्रेन अब 31 मार्च तक चलेगी, पहले इसे जनवरी तक बढ़ाया गया था। इसके अलावा 3 ट्रेनों नर्मदा, रीवा और इतवारी एक्सप्रेस का चार स्टेशनों पर स्टॉपेज बढ़ा दिया है।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  •  ट्रेन संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त एसी 3 कोच  दुर्ग से एक फरवरी से 24 फरवरी तक और नौतनवा से तीन फरवरी से 26 फरवरी तक ।
  • ट्रेन संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 कोच की सुविधा दुर्ग से पांच फरवरी से 28 फरवरी तक और कानपुर से छह फरवरी से एक मार्च ।
  • ट्रेन संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक फरवरी से 28 फरवरी तक और इतवारी से दो फरवरी से एक मार्च ।
  •  ट्रेन संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से दो फरवरी से एक मार्च तक और बिलासपुर से दो फरवरी से दो मार्च तक ।

31 मार्च तक चलेगी दुर्ग- हटिया सुपरफास्ट ट्रेन

  • दुर्ग से हटिया के बीच चल रही द्वि- साप्ताहिक ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। पूर्व में इसे 27 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया था।
  • यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को एक फरवरी से 31 मार्च तक 08186 नंबर के साथ चलेगी ।
  •  वापसी में यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 31जनवरी से 30 मार्च तक 08185 नंबर के साथ चलेगी।
  • इस ट्रेन 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं 04 स्लीपर सहित 12 कोच के साथ चलेगी।

नर्मदा, रीवा और इतवारी एक्सप्रेस 4 स्टेशनों पर रुकेंगी

  • बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.26 बजे पहुंचेगी और 12.28 बजे रवाना होगी।
  • 5 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.46 बजे पहुंचेगी और 12.48 बजे रवाना होगी।
  • 4फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस बेलगाहना रेलवे स्टेशन में 12.42 बजे पहुंचेगी और 12.44 बजे रवाना होगी।
  • 5 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 12.31बजे पहुंचेगी और 12.33 बजे रवाना होगी।
  • 6 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 19.52 बजे पहुंचेगी और 19.54 बजे रवाना होगी।
  • 5 फरवरी को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 7.2 बजे पहुंचेगी और 7.4 बजे रवाना होगी।
  • 6 फरवरी को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस बिल्हा रेलवे स्टेशन में 19.42 बजे पहुंचेगी और 19.44 बजे रवाना होग।
  • 6 फरवरी को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में 7.11 बजे पहुंचेगी और 7.13 बजे रवाना होगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News