CG Rail News: छत्तीसगढ रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। फरवरी से रायपुर से गुजरने वाली 8 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।वही दुर्ग- हटिया सुपरफास्ट ट्रेन अब 31 मार्च तक चलेगी, पहले इसे जनवरी तक बढ़ाया गया था। इसके अलावा 3 ट्रेनों नर्मदा, रीवा और इतवारी एक्सप्रेस का चार स्टेशनों पर स्टॉपेज बढ़ा दिया है।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- ट्रेन संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त एसी 3 कोच दुर्ग से एक फरवरी से 24 फरवरी तक और नौतनवा से तीन फरवरी से 26 फरवरी तक ।
- ट्रेन संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 कोच की सुविधा दुर्ग से पांच फरवरी से 28 फरवरी तक और कानपुर से छह फरवरी से एक मार्च ।
- ट्रेन संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक फरवरी से 28 फरवरी तक और इतवारी से दो फरवरी से एक मार्च ।
- ट्रेन संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से दो फरवरी से एक मार्च तक और बिलासपुर से दो फरवरी से दो मार्च तक ।
31 मार्च तक चलेगी दुर्ग- हटिया सुपरफास्ट ट्रेन
- दुर्ग से हटिया के बीच चल रही द्वि- साप्ताहिक ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। पूर्व में इसे 27 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया था।
- यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को एक फरवरी से 31 मार्च तक 08186 नंबर के साथ चलेगी ।
- वापसी में यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 31जनवरी से 30 मार्च तक 08185 नंबर के साथ चलेगी।
- इस ट्रेन 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं 04 स्लीपर सहित 12 कोच के साथ चलेगी।
नर्मदा, रीवा और इतवारी एक्सप्रेस 4 स्टेशनों पर रुकेंगी
- बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.26 बजे पहुंचेगी और 12.28 बजे रवाना होगी।
- 5 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.46 बजे पहुंचेगी और 12.48 बजे रवाना होगी।
- 4फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस बेलगाहना रेलवे स्टेशन में 12.42 बजे पहुंचेगी और 12.44 बजे रवाना होगी।
- 5 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 12.31बजे पहुंचेगी और 12.33 बजे रवाना होगी।
- 6 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 19.52 बजे पहुंचेगी और 19.54 बजे रवाना होगी।
- 5 फरवरी को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस करगीरोड रेलवे स्टेशन में 7.2 बजे पहुंचेगी और 7.4 बजे रवाना होगी।
- 6 फरवरी को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस बिल्हा रेलवे स्टेशन में 19.42 बजे पहुंचेगी और 19.44 बजे रवाना होग।
- 6 फरवरी को इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में 7.11 बजे पहुंचेगी और 7.13 बजे रवाना होगी।