MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

Transfer News : पुलिसकर्मियो के तबादले, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, जानें किसे कहां भेजा?

Written by:Pooja Khodani
आदेश के अनुसार, बिलासपुर रक्षित केन्द्र में पदस्थ नीलेश पाण्डेय को संजय सिंह की जगह रतनपुर का थाना प्रभारी और बिल्हा के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू को चकरभाठा का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Transfer News : पुलिसकर्मियो के तबादले, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, जानें किसे कहां भेजा?

Chhattisgarh Police Transfer: छत्तीसगढ़ के दो जिलों में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एक तरफ बिलासपुर जिले के चार थानों के प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है। इस संबंध में एसएसपी रजनेश सिंह ने आदेश जारी किया है। वही दूसरी तरफ राजधानी रायपुर में एसएसपी ने 9 निरीक्षकों के तबादले किये है। इस तबादले में जिन थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें खमतराई, आरंग, तेलीबांधा, खम्हारडीह और राजेंद्र नगर थाना शामिल है। इसके अलावा एसीसीयू के प्रभारी भी हटा दिए गए है।

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के तबादले 

  • रतनपुर के थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत को बिलासपुर रक्षित केन्द्र ,बिलासपुर रक्षित केन्द्र में पदस्थ नीलेश पाण्डेय को संजय सिंह की जगह रतनपुर का थाना प्रभारी और बिल्हा के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू को चकरभाठा का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
  • चकरभाठा के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे उत्तम साहू को शिकायत शाखा/पु.अ. कार्या ,ए.सी.सी.यू प्रभारी अजहरूद्दीन को मस्तूरी का थाना प्रभारी और रक्षित केन्द्र में पदस्थ अवनीश पासवान बिल्हा का थाना प्रभारी बनाया गया है।
  • रक्षित केन्द्र में पदस्थ अनिल अग्रवाल को कानून व्यवस्था (अति.पु.अ., शहर कार्यालय) और थाना सकरी में तैनात उप निरीक्षक हेमन्त आदित्य को ए.सी.सी.यू प्रभारी बनाया गया है।
  • परेश पांडेय को क्राइम ब्रांच से खम्हारडीह का थाना प्रभारी, खमतराई के थाना प्रभारी सचिन सिंह को क्राइम ब्रांच प्रभारी ,आरंग के थाना प्रभारी राजेश सिंह को खमतराई के थाना प्रभारी और  नरेंद्र कुमार मिश्रा को राजेंद्र नगर थाना प्रभारी बनाया गया है।
  • राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह को नरेंद्र कुमार मिश्रा की जगह तेलीबांधा के थाना प्रभारी,हरीश कुमार साहू को आरंग का थाना प्रभारी ,ढालूदास मानिकपुरी को र.आ. केन्द्र से यातायात ,प्रमोद कुमार सिंह को यातायात र.आ. केन्द्र और खम्हारडीह के थाना प्रभारी वासुदेव परगनिहा को र.आ. केन्द्र में पदस्थ किया गया है।