रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। IFS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ में तबादलों (CG IFS Transfer) का दौर जारी है। अब छत्तीसगढ़ वन विभाग में सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य सरकार (State Government) ने भारतीय वन सेवा (IFS) के 50 अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(APCCF) से लेकर उप वन संरक्षक तक शामिल हैं।यह आदेश महानदी भवन स्थित वन विभाग से जारी किया गया है।
सीएम शिवराज 25 फरवरी को देंगे तोहफा, 5 लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित, सभी जिलों को होगा लाभ
सीएम ऑफिस की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया है कि राज्य शासन #Chhatisgarh द्वारा भारतीय वन सेवा आईएफएस एसोसिएशन (Indian Forest Service IFS Association) अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पद पर अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है।
राज्य शासन #Chhatisgarh द्वारा भारतीय वन सेवा @CentralIfs अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पद पर अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है#Transfers pic.twitter.com/OHY1PVwRT7
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 21, 2022