डेस्क रिपोर्ट। पुलिस मुख्यालय में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसमें 5 सीनियर आईपीएस के तबादले किए गए है, जिसमें आर के विज एडीजी एफ एंड पी से संचालक लोक अभियोजन और एफएसएल के डायरेक्टर बनाये गए है , ADG प्रदीप गुप्ता को नया एडीजी एफ एंड पी बनाया गया, डीआईजी संजीव शुक्ला को डीआईजी सीआईडी और स्टेट नोडल ऑफिसर चिटफंड बनाया गया है, वही एआईजी आर एन दाश को एआईजी एएनओ का प्रभार दिया गया है, इसके साथ ही डीआईजी विनीत खन्ना को डीआईजी प्रशासन का मिला प्रभार दिया गया है, विभाग ने तबादलों के आदेश जारी कर दिए है।
पुलिस मुख्यालय में बड़ा फेरबदल, IPS अधिकारियों के हुए तबादले
Written by:Harpreet Kaur
Published:





