Tue, Dec 30, 2025

New Year 2025: New Year 2025: 10 बजे बंद करना होगा तेज म्यूजिक, सड़क पर या कार में शराब पीने वालों पर होगी एफआइआर, गाइड लाइन जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
गाइड लाइन में कहा गया है कि यदि तय समय पर होटल, रेस्टोरेंट, बार और ढाबे बंद नहीं हुए, तो इनके लाइसेंस निरस्त किये जाने तक की कार्रवाई की जाएगी।
New Year 2025: New Year 2025: 10 बजे बंद करना होगा तेज म्यूजिक, सड़क पर या कार में शराब पीने वालों पर होगी एफआइआर, गाइड लाइन जारी

New Year 2025: 5 दिन बाद नया साल यानि 2025 आने वाला है नए साल के स्वागत और जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है, होटल, क्लब 31 दिसंबर की रात को पब्लिक के लिए यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम कर रहे हैं, उधर सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है साथ ही चतावनी भी दी है कि किसी ने भी उल्लंघन किया तो परेशानी उठानी पड़ेगी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल, रेस्टोरेंट, क्लब नए साल के जश्न का इंतजाम करने में जुट गए हैं, सजावट की थीम से लेकर मेन्यु तक पिछले साल से अलग करने पर मंथन चल रहा है इस बीच 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न की पार्टी के लिए 15 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है। आवेदन में पार्टी के दौरान शराब पिलाने के लिए भी अनुमति मांगी जा रही है। इसके लिए आबकारी विभाग में आवेदन दिया गया है।

रात 10 बजे तक चल सकेगा तेज म्यूजिक 

होटल, रेस्टोरेंट और क्लबकी तैयारियों के बीच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी नए साल के लिए तैयारी शुरू कर दी है, प्रशासन ने एक गाइड लाइन तय कर दी है और उसी के तहत अनुमति दी जा रही है, होटल, रेस्टोरेंट और क्लब को हिदायत दी जा रही है वे तेज आवाज वाल म्यूजिक रात को 10 बजे के बाद नहीं चल सकेंगे।

म्यूजिक की आवाज से किसी को परेशानी ना हो ध्यान रखना होगा 

यदि उन्हें म्यूजिक चलाना जरूरी है तो आवाज इतनी धीमी होनी चाहिए की होटल, रेस्टोरेंट और क्लब से बाहर ना जाये साथ ही आसपास रहने वालों को कोई परेशानी न हो। न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात 12:30 बजे से एक बजे तक शराब पिलाने की अनुमति देने का प्रावधान रखा गया है।

नियम नहीं माने तो लाइसेंस तक निरस्त हो सकता है

गाइड लाइन में कहा गया है कि यदि तय समय पर होटल, रेस्टोरेंट, बार और ढाबे बंद नहीं हुए, तो इनके लाइसेंस निरस्त किये जाने तक की कार्रवाई की जाएगी। आयोजन करने वालों की ही पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। सड़क पर पार्किंग नहीं होगी, सड़कों पर या कार में शराब पीने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी ।

20 जगह रहेंगे चैकिंग प्वाइंट

नए साल में जिन-जिन बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन सभी की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। चौराहों पर आइटीएमएस के कैमरों से नजर रखी जाएगी। तीन सवारी या नशे में गाड़ी चलाने वालों की सीधे गाड़ी जब्त की जाएगी, रायपुर के ऐसे 20 पॉइंट जहाँ नशाखोरी संभावित है हुडदंग संभावित है पुलिस ने चिन्हित कर वहां चैकिंग पॉइंट बनाये हैं।