छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। उनके आगमन से राजधानी में उत्सव का माहौल रहा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल का दौरा किया। यहां उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘जीवन का उपहार’ समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जन्मजात हृदय रोगों से उबर चुके 2500 बच्चों और उनके परिवारों से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने बच्चों की हिम्मत और मुस्कान की सराहना करते हुए कहा कि “इन बच्चों का जीवन और उनकी मुस्कान मानवता के लिए सच्चा उपहार है।” मोदी ने अस्पताल द्वारा नि:शुल्क हृदय उपचार की पहल को ‘सेवा ही संकल्प’ की जीवंत मिसाल बताया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम का लोकार्पण किया। यह शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह-जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय छत्तीसगढ़ के उन वीर आदिवासियों को समर्पित है जिन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। मोदी ने कहा कि यह संग्रहालय भारत की आदिवासी गौरवगाथा को डिजिटल स्वरूप में संरक्षित करेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
देश का पहला डिजिटल म्यूजियम
लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से नवा रायपुर के सेक्टर-24 में तैयार यह भव्य संग्रहालय देश का पहला डिजिटल म्यूज़ियम है। इसमें वीएफएक्स टेक्नोलॉजी, 3डी प्रोजेक्शन सिस्टम, डिजिटल स्क्रीन और क्यूआर कोड आधारित ऑडियो-विजुअल विवरण की सुविधा है। आगंतुक मोबाइल स्कैनिंग से प्रत्येक वीर गाथा को अनुभव कर सकेंगे। संग्रहालय में जनजातीय संस्कृति, परंपरा, लोककला और स्वतंत्रता संग्राम की झलक भी मिलेगी।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ के विकास और सांस्कृतिक सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री का राज्योत्सव में शामिल होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।





