MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा पर सियासत तेज, भूपेश बघेल ने लगाए आरोप, BJP ने दिया जवाब

Written by:Saurabh Singh
भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में अवैध ऑनलाइन सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले की जांच सीबीआई पहले से कर रही है।
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा पर सियासत तेज, भूपेश बघेल ने लगाए आरोप, BJP ने दिया जवाब

छत्तीसगढ़ में अवैध ऑनलाइन सट्टा संचालन को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी भूपेश बघेल ने खुलेआम अवैध सट्टा संचालन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रेडी अन्ना ऑनलाइन सट्टा ऐप के जरिए हो रहे संचालन को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

भूपेश बघेल का आरोप

भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में अवैध ऑनलाइन सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले की जांच सीबीआई पहले से कर रही है और हाल ही में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, नेताओं और कारोबारियों को समन भेजे गए हैं। इसके बावजूद, प्रदेश में अवैध सट्टा का संचालन और प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से जारी है।

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि महादेव सट्टा ऐप मामले में कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई की गई, जबकि यह सट्टा ऐप प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के संरक्षण में चल रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की अनुमति से ही इस तरह का संचालन संभव है।

BJP का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा, “भूपेश जी, आज आरोप लगाकर अपने कल के गुनाहों से नहीं बच सकते। महादेव सट्टा ऐप के संचालन में आपकी सरकार की बड़ी भूमिका रही है। जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।”

राजनीतिक माहौल गर्म

ऑनलाइन सट्टा ऐप का मुद्दा 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बड़ा राजनीतिक हथियार बना था। सरकार बदलने के बाद भी इस पर विवाद जारी है। अब एक बार फिर इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं, जिससे प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया है।