जाको राखे साईंया मार सके न कोई, 104 घंटे बाद बोरवेल से जिंदा निकला राहुल

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में अपने ही घर के बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को आखिरकार 104 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

65 फीट गहरे बोरवेल से निकाले जाने के बाद राहुल की मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच की और फिर उसे लगभग 100 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस से बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक लोग शामिल थे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने भी इस ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ली।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj