राज्य सरकार का तोहफा, मानदेय बढ़ाया, भत्ता-प्रोत्साहन राशि और पेंशन में भी वृद्धि, कर्मचारियों समेत इन्हें मिलेगा लाभ, खाते में बढ़ेगी राशि

Pooja Khodani
Published on -
pm awas yojana

CG Honorarium Allowance pension hike : छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना आखरी बजट पेश कर दिया है। यह बजट 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का था। चुनावों साल को देखते हुए इस बजट में सीएम भूपेश बघेल ने ना सिर्फ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, होमगार्ड समेत अन्य कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया बल्कि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को दो वर्ष तक ढाई हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा कर दी, हालांकि इसमें कुछ नियम भी बनाए गए हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 3500 की वृद्धि

सबसे खास  महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रू. प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रू. प्रति माह किये जाने की घोषणा की गई।वही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रू. से बढ़ाकर 05 हजार रू. प्रति माह का ऐलान किया गया।इसके अलावा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रू. से बढ़ाकर 07 हजार 500 रू. प्रति माह किये जाने की भी घोषणा हुई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)