Mon, Dec 29, 2025

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के तबादले, जारी हुए आदेश, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
दुर्ग एसपी अग्रवाल ने कमान संभालते ही पहले थानों के TI बदल दिए, जिनमें दुर्ग कोतवाली, सुपेला, खुर्सीपार, छावनी, पुरानी भिलाई जैसे महत्वपूर्ण थाने शामिल हैं। इसके बाद अब 50 से ज्यादा पुलिस जवानों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के तबादले, जारी हुए आदेश, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Police Transfer : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ एसपी विजय अग्रवाल ने 53 पुलिस कर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए है। इसमें 11 ASI, नौ प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षकों के नाम शामिल है।

इस आदेश में सभी प्रभावित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना में आमद देने कहा गया है। इन 53 पुलिसकर्मियों में 41 को विभिन्न थानों में और 11 को AACU में भेजा गया है। थानों में स्थानांतरित किए गए जवानों में 11 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 9 उप निरीक्षक (SI) और 21 आरक्षक (कांस्टेबल) शामिल हैं, जिनमें 8 महिला आरक्षक भी हैं।इससे पहले शनिवार को  9 पुलिसकर्मियो को लाइन अटैच किया गया था।

बीते दिनों बिलासपुर पुलिसकर्मियों के हुए थे तबादले

बता दे कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने भी 38 पुलिस कर्मियों के तबादले आदेश जारी किए थे।इनमें 2 सब इंस्पेक्टर (SI), 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), 6 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों के नाम शामिल थे। इसके साथ ही एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच भी किया था।

Police Transfer Order