Sun, Dec 28, 2025

Transfer News : बड़ा फेरबदल, टीआई-कॉस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने चार थाना प्रभारियों सहित 82 प्रधान आरक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी की है। इस तबादले में यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले गए हैं।
Transfer News : बड़ा फेरबदल, टीआई-कॉस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

CG Police Transfer : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने निरीक्षक, एएसआई, हेड कांस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।इस संबंध में 2 अलग अलग आदेश जारी किए गए है।

जारी आदेश के मुताबिक, 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस विभाग में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें अब औपचारिक रूप दिया गया है।

यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले

इस तबादले में यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले गए हैं, जिनमें सिमगा, भाटापारा और बलौदा बाजार के प्रभारी शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा ,गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात से गिधपुरी, प्रवीण मिंज को यातायात सिमगा और उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है।

Police Transfer order