बालाघाट जिले में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में मिले 258 नए कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) जिले में कोरोना का संक्रमण (Corona infection) तेजी से बढ़ रहा है, बीते एक सप्ताह से लगातार कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या सौ से ज्यादा बनी हुई है, बीते 24 घंटे में 258 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीज मिले है। जहां 13 को जिले के 144 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं 14 अप्रैल को 114 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 915 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही जिले में मौतों का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ रहा है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में अब तक 22 ही मरीजों की मौत होने की बात कही जा रही है, जबकि यह आंकड़ा इससे कहीं और ज्यादा है। जिससे साफ है कि स्वास्थ्य विभाग मृतकों के सही आंकड़े जारी नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें….रतलाम में कम पड़ी मुक्तिधाम में जगह, बाहर करना पड़ा अंतिम संस्कार


About Author
Avatar

Harpreet Kaur