ग्वालियर,अतुल सक्सेना। दो दिन पहले पदस्थ किये गए ग्वालियर के नये CMHO यानि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। CMHO साहब वीडियो में हाथों की सात एक्सरसाइज बता कर दावा कर रहे हैं कि यदि रोज इसे किया जाए तो आपके शरीर की इम्युनिटि बढ़ जायेगी और आपको कभी कोरोना नहीं होगा।
CMHO ने बताई सात एक्सरसाइज, कहा इसे करोगे तो नहीं होगा कोरोना, वीडियो वायरल pic.twitter.com/TdeJGQAda5
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 1, 2020
विश्व के लिए महामारी बन चुके कोरोना ने दुनिया के वैज्ञानिकों को हिला कर रख दिया है। भारत में भी वैज्ञानिक और डॉक्टर्स कोरोना से बचाव के उपाय ढूंढ रहे हैं और प्रयोग कर रहे हैं। देश के बड़े बड़े अस्पतालों के नामी डॉक्टर्स वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं और देसी तरीकों से अपने अनुभव के आधार पर शरीर की इम्युनिटि यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय बता रहे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर के नव पदस्थ CMHO डॉ मनीष शर्मा का वीडियो सामने आया है इसमें CMHO साहब हाथों की सात एक्सरसाइज बता रहे हैं डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि ये साधारण एक्सरसाइज हमारे शरीर की इम्युनिटि बढ़ाती हैं जो कोरोना से लड़ने में मदद करती है उनका दावा है कि यदि कोई व्यक्ति इन सात एक्सरसाइज को रोज 30-30 सेकंड तक रोज करे तो उसे जीवन में कभी कोरोना नहीं होगा। बहरहाल CMHO साहब का नुस्खा कितना कारगर है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन चूंकि मामला साधारण एक्सरसाइज का है तो इसे स्वीकार करने में कोई बुराई भी नहीं दिखती। फिलहाल नये CMHO का ये वीडियो इस समय चर्चा का विषय है।