MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, आज आए 516 नए पॉजिटिव केस

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों ने पिछले एक हफ्ते से रफ्तार पकड़ ली है। आज प्रदेश में कोरोना ने एक बड़ा ब्लास्ट किया है। बुधवार को 516 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 266043 हो गई है। आज यह कोरोना से तीन व्यक्ति मौत (Death) हुई है, अब यहां मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ कर 3,877 हो गया है। आज 309 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 2,58251 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3915 मरीज एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें….Jabalpur : राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, ये है पूरा मामला

इंदौर में आए सबसे अधिक मामले
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मामले इंदौर (indore) में आए है, जो अब चिंता का विषय बनते जा रहें है। यहां लगातार पिछले कुछ दिनों से 150 से ज्यादा संक्रमिय निकल रहें है। यहां बुधवार को 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 61227 गई है। आज यह एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है, बुधवार तक यहां कुल 938 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं आज कुल 124 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। यहां अब तक 58932 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 1357 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।

भोपाल में 701 एक्टिव केस
भोपाल (bhopal) में आज 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44883 हो गई है। भोपल में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 621 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि आज 41 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिले भर में अब तक 43511 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 751 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।

अब तक 5943218 लोगों की हुई कोरोना जांच
प्रदेश भर में आज कुल 16635 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें से 516 लोग पॉजिटिव पाए गए है, वहीं 16119 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 59 लोगों की रिपोर्ट को रिजेक्ट कर दिया गया। आज आई कुल रिपोर्ट में से 3.1 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में अब तक 5943219 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

10 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं
प्रदेश में आज 10 जिलों ऐसे है जिसमे एक भी कोरोना के संक्रमित नहीं मिले है। 32 जिलों में आंकड़ा सिंगल डिजिट में ही रहा। इंदौर में कोरोना के आंकड़े तीन डिजिट में आए है। वहिं भोपाल, रतलाम, छिंदवाड़ा, उज्जैन, खरगौन, बैतूल, ग्वालियर और जबलपुर में संक्रमण के आंकड़ा डबल डिजिट में आए है।

यह भी पढ़ें….Indore News: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लगवाया कोरोना का टीका, कही ये बड़ी बात


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News