अब आसानी से मिल सकेगा वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट, इन दो छात्रों के प्रयास देशवासियों को दे रहे सहूलियत

वैक्सीनेशन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे अहम मुश्किल है वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट (slot) न मिल पाने की। ऐसे में इस बड़ी समस्या का समाधान लेकर आए हैं इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (indraprastha institute of information technology) के दो छात्र पारस मोहन और रोहन राजपाल। इन दोनों ने मिलकर टेलीग्राम ऐप (telegram app) पर कोविन अलर्ट (cowin alert) नाम का एप्लीकेशन बोट बनाया है। इस एप्लिकेशन बोट के माध्यम से कोविन ऐप पर स्लॉट की उपलब्धता का पता लग जाएगा।

यह भी पढ़ें… दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, इस योजना को लेकर दिए सुझाव


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News