टीकमगढ़।आमिर खान।
बीते कुछ दिनों पहले कोरोना से ग्रसित तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर आपस चले गए थे, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर टीकमगढ़ शहर में दो सगी बहिनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वही पुराने हालात बन गए हैं। ये जांच रिपोर्ट आने के बाद टीकमगढ़ जिला प्रशासन सख्त हो गया है और जिस इलाके की यह रहने वाली हैं उस इलाके को सील करने के बाद शहर में कर्फ्यू जैसे हालत बना दिए गए हैं।
पूरे मामले पर टीकमगढ़ पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर सगी दो बहिनों को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सख्ती बरतना जरूरी है। इसे के चलते जिस इलाके की यह रहने वाली हैं उस इलाके को सील करके शहर में आगामी आदेश तक कर्फ्यू अथवा पूर्णतः लॉक डाउन किया गया है। कोई भी व्यक्ति अब अपने घर से न निकले इसमें ही उसकी भलाई है। उन्होंने अपने जिले वासियों से अपील कि है कि हम सबको एक अच्छे इंसान का इस समय परिचय देकर अपने अपने घरों में रहना है और कोरोना जैसे वायरस से लड़ना है। बाकी आगे का आदेश होने के बाद आप सबको जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।