IAS संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के बेटियों को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद से गुस्सा थम नहीं रहा है, ब्राह्मण समाज लगातार मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में पुलिस थानों में शिकायती आवेदन देकर एफआईआर की मांग कर रहा है, इसी क्रम में अब दमोह में शिकायत की गई है।
आईएएस अफसर संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के ऊपर की गई टिप्पणी के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गरमा गया है तो सूबे में ब्राह्मण समाज ने खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। आज दमोह में संतोष वर्मा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा और ब्राह्मण समाज ने सड़को पर आकर प्रदर्शन किया।
IAS संतोष वर्मा को पद से हटाने की मांग
बड़ी संख्या ने जमा हुए ब्राह्मण समाज के लोगों ने वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और फिर एसपी आफिस पहुंचकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की माने तो वर्मा के बयान से हर एक ब्राह्मण आहत है और उन्होंने जातीय हिंसा को हवा देने का काम किया है जिससे समाज का तानाबाना प्रभावित होगा और ये अपराध की श्रेणी में आता है।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
ज्ञापन लेने के बाद जिले के एसपी का कहना है कि ब्राह्मण समाज का ज्ञापन लिया गया है और जांच की जा रही है यही दमोह के स्तर पर कोई कार्यवाही होगी तो वो की जाएगी।
दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट





