MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

दमोह में बुलडोजर कार्रवाई के नाम पर लोगों को किया जा रहा ब्लैकमेल, प्रशासन द्वारा की गई जनता से अपील

Written by:Sanjucta Pandit
कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा है कि वो इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लें और बदमाशों के खिलाफ सबूत मिलने पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज करें।
दमोह में बुलडोजर कार्रवाई के नाम पर लोगों को किया जा रहा ब्लैकमेल, प्रशासन द्वारा की गई जनता से अपील

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले एक खबर सामने आ रही है, जहां कुछ शातिर बदमाशों द्वारा बुलडोजर कार्रवाई के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके जरिए लोगों को खुलेआम लुटा जा रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ितों ने प्रशासन से इसकी शिकायत की। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को कैमरे के सामने आकर जनता के सामने अपील करनी पड़ी।

कलेक्टर ने दिया निर्देश

दरअसल, कलेक्टर के निर्देश पर बीते कुछ महीनों से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। भारी बारिश में भी कई जगहों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जिसके कारण भी लोग डरे हुए हैं, जिसका फायदा ब्लैकमेलर उठा रहे हैं। जिला प्रशासन के पास ऐसी शिकायतें पहुंची है कि बाजार में व्यापारियों को अतिक्रमण का हवाला देकर बदमाश पैसे ऐंठ रहे है। डरा धमका कर कई कब्जाधारी लोगों से अवैध वसूली की जा चुकी है। अपना घर, दुकान बचाने के चक्कर में लोगों ने इन्हें मोटी रकम तक दे डाली है। इन हालातों को देखते हुए कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा है कि वो इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लें और बदमाशों के खिलाफ सबूत मिलने पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज करें।

जनता से की गई अपील

वहीं, तहसीलदार मोहित जैन ने सार्वजनिक तौर पर ये स्वीकार किया है कि अतिक्रमण के नाम पर लोग ठगे जा रहे हैं और लूटे जा रहे है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि लोग ऐसे शातिर ठगों से जरा भी न डरे, बल्कि किसी भी आशंका पर वो जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क करें।

दमोह, दिनेश अग्रवाल