MP ELECTION : यहां मंत्री के सामने चुनौती बने बागी पूर्व मंत्री, वोटों का गणित बिगड़ने की स्थिति

ramkrishna-kusmaria-rebel-in-the-path-of-malaiya-in-damoh-assembly-election

दमोह। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही प्रमुख दल मैदान में ताल ठोक रहे हैं,  कई सीटों पर बीजेपी के लिए स्तिथि ठीक है तो कई सीटों पर बागी नेता सबसे बड़ी परेशानी बने हुए हैं| दमोह विधानसभा सीट जो कि पिछले 28 साल से बीजेपी के कब्जे में है अब हाथ से फिसलती हुई नजर आ रही है। यहां बीजेपी को कांग्रेस से कम और अपनों से ज्यादा खतरा दिखाई दे रहा है। इस बार राज्य के वित्त मंत्री और भाजपा विधायक जयंत मलैया के सामने ना सिर्फ कांग्रेस के राहुल सिंह लोधी बल्कि भाजपा से बागी बने निर्दलीय प्रत्याशी रामकृष्ण कुसमासिया भी बड़ी चुनौती है। अभी तक इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहती आई है लेकिन इस बार के समीकरण कुछ और है। बाबाजी भाजपा का गणित बिगाड़ सकते है।

दरअसल, इस सीट पर कुल 2.12 लाख मतदाता हैं। कांग्रेस ने मलैया को हराने के लिए हर विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार बदले पर कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार जयंत मलैया को चुनाव नहीं हरा सका। हां कई बार मलैया को कड़ी टक्कर जरूर मिली पर परिणाम बीजेपी के ही पक्ष में रहे। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जयंत मलैया और कांग्रेस के चंद्रभान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। इस चुनाव में मलैया को 5 हजार वोट से जीत मिली थी, जबकि वोट फीसदी का अंतर सिर्फ 3.3 ही रहा।इसके अलावा बीएसपी और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ा था। इससे पहले भी साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जयंत मलैया और कांग्रेस के चंद्रभान के बीच और भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। नतीजों में बीजेपी के मलैया को सिर्फ 130 वोटों से जीत मिली थी। इस चुनाव में हार-जीत में 0.1 फीसदी वोटों का अंतर रहा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News