दमोह में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया ध्वजारोहण

दमोह। गणेश अग्रवाल। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी गणतंत्र पर्व के प्रमुख समारोह के दौरान कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंत्री गोविंद राजपूत ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया. मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद सिंह राजपूत सभी कार्यक्रमों में शामिल भी हुए.

कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दमोह जिला मुख्यालय पर पहली बार ध्वजारोहण किया. भाजपा की सरकार के दौरान लगातार स्थानीय मंत्री के द्वारा ध्वजारोहण किया जाता रहा. लेकिन सरकार बदलते ही 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को कलेक्टर द्वारा ही ध्वजारोहण किया गया. इस बार भी मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी की गई सूची में तत्कालीन कलेक्टर को ही ध्वजारोहण करना था, लेकिन 2 दिन पहले शासन द्वारा संशोधित सूची जारी किए जाने के बाद शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार की देर शाम दमोह पहुंचकर रात्रि विश्राम किया. वही सुबह-सुबह मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां पर सबसे पहले उन्होंने ध्वजारोहण किया, और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया. इसके बाद मंत्री जी ने परेड की सलामी भी ली. वही मंत्री जी मंचीय कार्यक्रमों में भी शामिल होते नजर आए. इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे.


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News